उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सपा उम्मीदवार इंदू देवी के चुनाव कार्यालय का जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

-निकाय चुनाव 2023

-भाजपा के भय, भूख और भ्रष्टाचार से जनता कर रही त्राहि त्राहि : राजमंगल

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर पंचायत नगरा में मतदाता सपा के साईकिल पर मुहर लगाकर समाजवादी चेयरमैन बनाने का कार्य करेगी। भाजपा के भय भूख व भ्रष्टाचार से आमजन त्राहि त्राहि कर रहा है। इसकी शुरूआत नगर पंचायत नगरा से होगी। उक्त उद्गार सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने शुक्रवार की सायं नगर पंचायत नगरा प्रत्याशी इंदू देवी के चुनावी कार्यालय उद्घाटन पर कही। 

कहा कि चुनाव मे जीत, लाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। प्रत्याशी इंदू देवी ने उपस्थित जनो से अपने पक्ष में मत देने का अनुरोध किया। वही आए हुए नेताओ ने सपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील भी की।

उद्घाटन कार्यक्रम को पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, चंद्रशेखर सिंह, इश्तियाक अहमद, राजबहादुर सिंह अंशू, कालिका यादव, अखिलेश यादव, उमाशंकर राम, इरफान अहमद, प्रहलाद सिंह, आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता राजन कन्नौजिया व संचालन सपा नेता जयप्रकाश यादव ने किया।