-जिलाधिकारी का निर्देश
-कहा उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी से भी लें सहयोग
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के जिले में अब खटारा वाहन रोड पर चलते हुए शायद नहीं दिखेंगे। वजह जिलाधिकारी का निर्देश है। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि एसडीएम और सीओ का सहयोग लें।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कर करेत्तर अधिकारियों की बैठक हो रही थी। समीक्षा के क्रम में जब परिवहन विभाग का नंबर आया तो जिलाधिकारी ने एआरटीओ को एक बड़ा निर्देश सुनाया। जिलाधिकारी ने कहा जिले में संचालित खटारा वाहनों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ से यहां तक कहा की इस कार्य में उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी से भी सहयोग लिया जाए। जनपद में एक भी खटारा वाहन संचालित नहीं होना चाहिए। देखना रोचक है एआरटीओ जिलाधिकारी के इस निर्देश को किस तरह अमल में लाते हैं और खटारा वाहनों का संचालन कैसे बंद होता है। यदि जिलाधिकारी के आदेश का अक्षरस: पालन हो गया तो निश्चित तौर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का जिला खटारा वाहन मुक्त हो जाएगा।