अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया वार्षिक खेल कैलेंडर

-जनपदीय खेल समिति
-जनपद के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहभागिता है मंशा


शशिकांत ओझा

बलिया : शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल के आदेश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने वार्षिक खेल कैलेंडर जारी किया है। वार्षिक कैलेंडर में जनपद के लगभग सभी महत्वपूर्ण बेसिक तथा माध्यमिक के विद्यालयों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई।


जनपदीय क्रीड़ा समिति के सचिव दिनेश प्रसाद ने बताया कि कैलेंडर में विशेष रूप से ध्यान दिया गया है की सरकार की मंशा के अनुसार जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा से सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले यूपी बोर्ड के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें l जिससे ग्रामसभाओ में छुपी प्रतिभाएं निखर कर प्रदेशीय तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का हिस्सा बने। बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 6 से 8 तक के अंडर -14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता के अवसर प्राप्त हो सके, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं को परदेसी विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में एक यूनिट के रूप में प्रतिभा कराया जाएगा, प्रदेश स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिताएं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग को सीनियर,17 वर्ष से कम आयु वर्ग को जूनियर एवं 14 वर्ष से कम आयु वर्ग को सब जूनियर आयु वर्ग में प्रतिभागिता कराई जाएगी। बालिका टीमों के साथ महिला कोच /मैनेजर का होना अनिवार्य होगा। विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 7 प्रति में पात्रता प्रमाण पत्र, सभी संलग्नकों के साथ (आधार कार्ड, पिछले वर्ष की अंक तालिका, जन्म प्रमाण पत्र) प्रस्तुत करना होगा। विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट रूप से भरे हुए पात्रता प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, नगर पालिका अथवा खंड विकास अधिकारी इत्यादि पंजीकरण अधिकारी के स्तर से निर्गत) लगाना अनिवार्य है।
कैलेंडर में महत्वपूर्ण रूप से मोहम्मद दानिश मोहसिन, अनुज कुमार सिंह, जयप्रकाश भारती, करिश्मा वार्ष्णेय, अरविंद कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, नीतू सिंह, पंकज कुमार यादव, अक्षय पाठक, कृष्णानंद, जितेंद्र कुमार गोंड, सचिन कुमार पाल, धीरेंद्र कुमार शुक्ला, अतुल कुमार पांडेय, सत्य प्रकाश आदि को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। प्रधानाचार्यगण में शशि कुमार सिंह, विसर्जन सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, प्रदीप तिवारी, हरिनारायण यादव, मोहम्मद मोबिन, रमेश कुमार ओझा आदि को महत्वपूर्ण खेलों के पर्यवेक्षक बनाया गया है। जनपद क्रीड़ा सचिव दिनेश प्रसाद ने बताया इस सत्र विगत वर्ष से भी ज्यादा प्रदेश तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने के लिए समस्त लोग मिल -जुल करके काम करेंगे।