Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव का ओवर ऑल चैंपियन हुआ सोहांव

-खेलेगा फेफना, खिलेगा फेफना है सोच

-खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने किया विजेताओं को पुरस्कृत, विशिष्ट जनों को सम्मानित

शशिकांत ओझा

बलिया : गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव के ओवर ऑल चैंपियनशिप पर विकास खंड सोहांव की टीम ने कब्जा जमाया। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बांसडीह विधायक केतकी सिंह, ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय व पियूष राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि गिरीश चंद यादव व अन्य विशिष्ट जन ने गौरी भईया के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पर्चान कर समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद सूबे के खेल मंत्री ने बालक व बालिका कबड्डी फाइनल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला प्रारंभ किया। समापन समारोह में कबड्डी सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में नरहीं की टीम ने शाहपुर बभनौली को मात दी, वहीं जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में प्राथमिक विद्यालय नरहीं नंबर एक की टीम विजेता हुई।

खेल महोत्सव में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए विनय राय, पवन राय, अनूप राय, अवनीश राय, मोहम्मद खुर्शीद, गयासुद्दीन, धर्मेंद्र पांडेय, रोहित भारद्वाज, अजय सिंह, अंकित ठाकुर, कमल राय, शिवम राय, गोपाल राय, मोहित राय, संजय पांडेय, भक्ति विक्रम सिंह, अजय राय आदि को भी खेल मंत्री ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, चेयरमैन चितबड़ागांव अमरजीत सिंह, सुरेंद्र नाथ राय, समीर राय, रामनारायण पासवान, टुनटुन उपाध्याय, सिद्धार्थ सिंह, अंजनी ओझा, उमेश सिंह, रूपक सिंह, सूर्यदेव राय, अंजनी राय, भरत राय, नितेश राय, राजू सिंह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking