Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

न्याय पंचायत खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

-गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव

-विकासखंड गड़वार के पांच न्याय पंचायतों में हुआ आयोजन

-पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से किया परिचय प्राप्त

शशिकांत ओझा

बलिया : गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव के अंतर्गत विकास खंड गड़वार के पांच न्याय पंचायत की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत गड़वार, फेफना, बिसुकिया, जगदीशपुर व सवरूपुर के खेलों के आयोजन में पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उद्घाटन किया। 

अपने संबोधन में कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को तलाशना व तराशना है। न्याय पंचायत के विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे। 

बरवां में आयोजित न्याय पंचायत बिसुकिया खेल में 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में विक्की कुमार प्रथम, हसीर हुसैन द्वितीय एवं कृष्ण कुमार चौहान तृतीय वहीं 200 मीटर में सोनू चौहान प्रथम, कृष्णा कुमार चौहान द्वितीय एवं अंगद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक क्रिकेट में बन्हैता ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से तथा बलेजी ने नारायणपाली को 20 रन से पराजित किया। पियारिया में आयोजित न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर में मोहन राजभर प्रथम, संजीत शर्मा द्वितीय एवम नितेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 200 मीटर दौड़ में मोहन राजभर प्रथम, संजीत शर्मा द्वितीय एवम शिवलाल तृतीय स्थान पर रहे।

गड़वार न्याय पंचायत के विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 17 एवं 18 को आयोजित होंगे, विकास खंड गड़वार का यह आयोजन रतसड इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर किया जाएगा। मंगलवार को न्याय पंचायत खेल के दौरान टुनटुन उपाध्याय, अजय सिंह, मुरली मनोहर सिंह, राकेश सिंह, विजय प्रकाश वर्मा, रिंकू उपाध्याय, दीपक कन्नौजिया, पवन कुमार राय, नितेश राय, शमीम अंसारी, अमित वर्मा, धनशेर वर्मा, जितेंद्र प्रजापति, विश्वनाथ वर्मा, सनातन पांडे, मुकुल दुबे, राकेश गुप्ता, जितेंद्र प्रजापति, विशाल प्रजापति, चंदन यादव, दीनानाथ चौहान आदि उपस्थित रहे । 

हनुमानगंज ब्लॉक की खेल प्रतियोगिता बुधवार को

गौरी भईया खेल महोत्सव अंतर्गत विकास खंड हनुमानगंज की खेल स्पर्धा का उद्घाटन गौरी भईया स्टेडियम में बुधवार को होगा। अजोरपुर, करनई, मिड्ढा एवं सागरपाली न्याय पंचायत के खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में दम खम दिखाएंगे। एथलेटिक्स के अलावा कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट एवं वॉलीबाल में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ममता सिंह करेंगी तथा अध्यक्षता पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी करेंगे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking