Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पदक विजेताओं का बलिया स्टेशन पर एसोसिएशन ने किया अभिनन्दन

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन के तत्वाधान में ओपेन आमंत्रण आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम में 24अगस्त से लेकर 25अगस्त 2024 तक हुआ था। 

प्रतियोगिता में बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन, बलिया के चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक, एक रजत तथा एक कांस्य पदक जीता। पदक विजेता 14 से 15 वर्ष कैडेट बालिका वर्ग में पलक गुप्ता स्वर्ण पदक, श्रीया गुप्ता काता-कुमिते में एक स्वर्ण एक रजत पदक, वैभव गुप्ता, अवनीश पाठक ने भी स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिला व एसोसिएशन का नाम रोशन किया। इन खिलाड़ियों को अपने गृह जनपद लौटने पर बलिया स्टेशन पर द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन उत्तर के महासचिव एवं बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सेंसई कमल यादव, सुमित पाठक ने संयुक्त रूप से इन खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया। बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष, डा. कुंवर अरुण सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह गिलू, अजीत पाण्डेय कृष्ण मोहन यादव, प्रदीप गुप्ता, वारिश अली, अर्जुन पाण्डेय, छत्रसाल सभी पदाधिकारीयों ने इन खिलाड़ियों की उज्वल भविष्य की कामनाएं दी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking