Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

द होराइजन स्कूल गड़वार में बच्चों को मिली स्वीमिंग पुल की सुविधा

(द होराइजन स्कूल में बना स्वीमिंग पुल)

-बेहतरीन उपलब्धि

-ग्रामीण क्षेत्र में उपस्थिति के बाद भी बच्चों को मिल रही देश के बड़े महानगरों की सुविधा 

बलिया : आधुनिकता के दौर और व्यवसाय के उद्देश्य से तो बहुत संख्या में विद्यालय संचालित हो रहे हैं पर शिक्षा के सर्वांगीण विकास के मानक को कुछ ही धारण कर रहे हैं। बलिया जिले के ग्रामीण क्षेत्र गड़वार में स्थापित विद्यालय द होराइजन इन्हीं विद्यालयों में एक है। शुक्रवार को तो इस ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के बच्चों को ऐसी सुविधा मिली जो देश के चुनिंदा महानगरों के विद्यालयों में ही उपलब्ध है। विद्यालय के निदेशक मनोज सिंह ने बच्चों को एक बेहतरीन स्वीमिंग पुल तैयार कराकर गिफ्ट दिया।

विद्यालय के छात्रों का उमंग शुक्रवार को काफी अधिक दिखा। कारण विद्यालय के गेट नं. एक से सटे एक बेहतरीन स्वीमिंगपूल उन्हें मिला जिसे वे अबतक टीवी में या फिल्मों में ही देखे थे। स्वीमिंगपूल इस तरह निर्मित कराया गया है जिसमें छोटे और बड़े दोनों बच्चे आनंद ले सकते हैं। निदेशक मनोज सिंह ने कहा कि बच्चों को ऐसी सुविधा दिलाना उद्देश्य है जो उन्हें घर पर न मिल पाती हो और उसके माध्यम से उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में फोकस करने का दम मिले। प्रधानाचार्य संजय सिंह ने विद्यालय के भविष्य के बारे में भी बताया। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking