बलिया : उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत अनुदान पर सोलर पंप दिया जाना है। सोलर पंप पहले आओ पहले पाओ के नियम पर दिया जाएगा। किसानों को सोलर पंप लगाने हेतु विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर 24 जून से लक्ष्य पूरा होने तक ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों को विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 200 प्रतिशत तक ‘पहले आओ पहले पाओ’ के सिद्धांत पर किया जाएगा । अनुदान पर सोलर पंप ऑनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट पर “अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी । ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरांत कृषक को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अंदर किसी भी इंडियन बैंक की शाखा में जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वत: निरस्त हो जाएगा।