बलिया : प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं जमानिया (गाजीपुर) विधायक ओमप्रकाश सिंह ने पूर्वांचल के जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की सरकार से मांग की है। कहा है कि सरकार तत्काल पूर्वांचल को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए पीड़ित किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि बारिश न होने और सूखी नहरों के चलते किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। सावन में खेतों में पड़ी दरार किसानों के लिए बड़ी आपदा है। बर्बाद हो रहे किसानों को राहत दिलाने से लिए सरकार पूर्वांचल के जिलों को सूखाग्रस्त तत्काल घोषित करें। साथ ही मुआवजा भी किसानों को प्रदान करे। कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली किसान विरोधी नजर आ रही है। बारिश न होने के चलते खेती चौपट हो रही है। सरकारी उदासीनता के चलते नहरें भी बेपानी हैं, जिससे किसानों के सामने सिंचाई एक बड़ी समस्या बनी हुई है। सरकार सत्ता में रहने और राजनैतिक लाभ को लेकर जितनी परेशान और चिंतित रहती है, किसानों-आम लोगों के लिए उतनी ही बेपरवाह नजर आ रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किसानों से किए हुए वादे पर पूरी तरह से फेल बताया और पूर्वांचल को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग पूरजोर तरीके से की है।