Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

बारात में हो रही नाच में पसंद का गाना सुनने को लेकर विवाद, चाकूबाजी दो घायल

-रंग में भंग

-पश्चिम टोला धोबहां में में आयी थी बारात, गांव के ही दो युवक हुए घायल

-कोतवाली तक पहुंचा मामला, पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय 

बांसडीह (बलिया) : कोतवाली थानांतर्गत पश्चिम टोला  धोबहां में शनिवार को आई बारात में गाना सुनने के दौरान छेड़खानी करना विवाद का जड़ बन गया। जहां गांव के ही दो युवकों को बदमाशों ने चाकू से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिन्हे मौजूद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल ने कहा कि तहरीर मिली है। जांचों परांत कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों की तलाश जारी है।

 जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजकुमार रावत (18), गुड्डू रावत और प्रद्युम्न कुमार रावत (28) मोहन रावत की बस्ती एक बारात में डांस के दौरान दो-तीन युवक छेड़छाड़ करने लगे जिन्हें राजकुमार और प्रद्युम्न ने रोक दिया। जिससे क्षुब्ध बदमाशों ने दोनों युवकों पर छूरे से कई  बार प्रहार कर घायल करके मौके फरार होने में सफल हो गये। परिजनों ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking