अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सांसद के माध्यम से कोटेदारों ने मांगी अपनी छह मांग

-जिला कोटेदार संघ के बैनर तले कार्यशाला 

-कोटेदारों के सम्मान और अधिकार के होगा हस संभव प्रयास : मस्त

-कोटेदारों से एक रुपया भी रिश्वत मांगने वालों की खैर नहीं : उपेंद्र

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर के ऐतिहासिक बापू भवन टाउनहाल में शुक्रवार को जिला कोटेदार संघ के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला और संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और पूर्व मंत्री उपेंद्र सिंह ने सहभाग किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष ने कोटेदारों की समस्या को रखा और सांसद के माध्यम से मुख्यमंत्री को छह सूत्रीय मांग भी रखा।

टाउनहाल के सभागार में आयोजित कार्यशाला और संवाद कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का स्वागत सम्मान के पश्चात कोटेदारों ने अपनी बात रखी। कोटेदारों की बात व समस्या सुनने के बाद पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि आज सरकार कोटेदारों के माध्यम से ही हर कार्य करा रही है तो उन्हें समाज और सरकार की मुख्य धारा में स्थापित किया जा रहा है। कहा अब पूर्व की सरकारों की तरह कोटेदारों का शोषण नहीं सम्मान दिया जा रहा है। राशन होम डिलीवरी है। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि कोटेदारों से एक रुपया रिश्वत मांगने वालों की खैर नहीं है।

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि कोटेदारों का यह कहना जायज नहीं की उन्हें सम्मान मिले। कारण की उनको शुरू से सर्वोच्च सम्मान मिला है। कहा समाज में सम्मान दाता का ही है और आप सभी दाता हैं वह भी अन्नदाता। सभी आपके सामने झोला फैलाते हैं और आप उन्हें अन्न देते हैं।

आवश्यकता आपके अधिकार को आप तक पहुंचाना है और यह देखना है कि उसमें कहीं चूक न हो जाए। कोटेदारों के अधिकारों के लिए सरकार गंभीर है। कोटेदारों की मां को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का वादा किया। कहा आपकी मांग जायज है। कार्यशाला संवाद कार्यक्रम में उदयभान पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, शिवनाथ सिंह, दिनेश मिश्र, लल्लन राय, संजय राय आदि मौजूद रहे।  अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तिवारी जी ने किया। संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह ने सभी का अभिवादन वंदन किया।