
शशिकांत ओझा
बलिया : सदर कोतवाली के प्रभारी संजय सिंह का ताज सावन महीना प्रारंभ होने से एक ही पहले ही छिन गया। बाबा बालेश्वर मंदिर में अब वह किसी के मातहत ड्यूटी करेंगे बतौर इंचार्ज नहीं।
पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह को तात्कालिक प्रभाव से पुलिस लाइन में स्थानान्तरित किया है। पुलिस अधीक्षक ने आदेश से अवगत होकर तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह पर कई तरह के आरोप थे जिसमें मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के फांसी लगाए जाने के प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज नहीं करना भी था। पुलिस अधीक्षक ने इन्हीं सब को संज्ञान में लेते हुए उन्हें पैदल किया गया है।


