Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तों को 100 लीटर शराब के साथ तीन को दबोचा, दो गाड़ी दो तमंचा भी मिला

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पुलिस  अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बलिया कोतवाली पुलिस को भारी सफलता मिली है। पुलिस ने दो चारपहिया वाहन में 100 लीटर शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में  नि0 हरेन्द्र यादव व उनि प्रभाकर शुक्ला मय फोर्स  द्वारा  मुखबीर की सूचना पर  माल्देपुर मोड़ के पास से गौरीशंकर महतो पुत्र बृजनन्दन महतो  निवासी 42बी 43बी 44बी सेकेड फ्लोर, चन्दर बिहार निलोठी एक्सटेंशन पश्चिमी दिल्ली, गौरव पुत्र कृष्ण निवासी 201/20 वार्ड न0 12 फतेहीपुरी कलोनी रोहतक सदर ,रोहतक हरियाणा और मुन्ना चौधरी पुत्र बृजनन्दन चौधरी निवासी मानिकपुर बारूगंज जनपद मुजफ्फरगंज बिहार को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से दो वाहनों में 99.36 लीटर अवैध शराब व 02 अदद  अवैध तमंचा बरामद हुआ। 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking