
-पुलिस को सफलता
-अभियुक्तों के कब्जे से कुल 200 ग्राम नाजायज हिरोइन सहित एक स्कॉर्पियो बरामद
-बरामद हिरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये

शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के तस्करी/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने 40 राख की हिरोइन और एक स्कार्पियो सहित पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना के उनि आदर्श श्रीवास्तव, उनि गिरीजेश सिंह व उनि हितेश कुमार ने अपनी टीम के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पुलिस पिकेट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन बिहार की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने टार्च व हाथ से रुकने का ईशारा किया तो कुछ दूर पहले ही गाडी को रोककर वाहन चालक के द्वारा पीछे मोड़ने का प्रयास किया जाने लगा आशंका की दृष्टि पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी कि तभी उक्त स्कार्पियों में बैठे हुए व्यक्तियों ने एकाएक गाड़ी का गेट खोलकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही गाड़ी से उतरे कुल पांचों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्तियों का बारी बारी नाम पता पूछा गया तो उन्होंने पिंटू कुमार पुत्र दिलीप शाह निवासी बिहियां वार्ड नं0 14 थाना बिहियां जिला भोजपुर-(आरा) बिहार, अरविन्द कुमार पुत्र सत्यनरायन यादव निवासी टिपुरा वार्ड नं0 12 थाना बिहियां जिला भोजपुर(आरा) बिहार, लवकुश तिवारी पुत्र स्व0 रवीन्द्र तिवारी निवासी विशनपुरा वार्ड नं0 12 थाना उदवन्तनगर जिला भोजपुर (आरा) बिहार, मुन्ना कुमार पुत्र बालिस्टर ठाकुर निवासी चन्दवा वार्ड नं0 14 थाना नवादा जिला भोजपुर(आरा) बिहार व विकास कुमार तिवारी पुत्र मिथिलेश त्रिवेदी निवासी धराहरा बिहियां वार्ड नं0 8 थाना बिहियां जिला भोजपुर (आरा) बिहार बताया। कड़ाई से पूछने पर सभी ने बताया कि हम लोगों के पास हिरोइन है जिसको हम लोग बेचने के लिए जा रहे थे. चूकि पकड़े गए सभी व्यक्तियों के द्वारा अपने पास नाजायज हिरोइन होने की बात बताई गयी अत: पकड़े गए व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराते हुए सभी की गहनता से जामा तलाशी ली गयी तो सभी व्यक्तियों के पास से 01-01 छोटी पन्नी में नशीला पदार्थ जिसका भौतिक सत्यापतन किया गया तो हिरोईन मिला। अभियुक्तों के पास मोबाइल व 1100 रुपये भी बरामद हुआ। बरामद नशीले पदार्थ हिरोइन को इलेक्ट्रानिक तराजू से तौला गया तो प्रत्येक पन्नी में 40-40 ग्राम कुल 200 ग्राम पाया गया। पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को न्यायालय के सिपुर्द किया। हिरोइन व स्कार्पियो पुलिस ने बरामद किया।