Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

महाकुम्भ 2025 : मौनी अमवस्या के अवसर पर 29 जनवरी को चलेंगी 48 मेला विशेष गाड़ियां

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर प्रयाग में उमड़ने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए भारतीय रेल वाराणसी मंडल ने 48 मेला विशेष गाड़ियां 29 जनवरी को चलाने का निर्णय लिया है।

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने उक्त आशय की जानकारी दी है। पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक महाकुंभ क्षेत्र प्रयाग के प्रयागराज, रामबाग और झूंसी स्टेशन से मेला विशेष गाड़ियां संचालित होंगी। प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी जाने  वाली मेला विशेष गाड़ियां निम्न हैं। पीआरओ के मुताबिक यात्री उपलब्धता के आधार पर प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर 09 मेला रेक रिजर्व रखे गये जो आवश्यकता पड़ने पर स्पेशल गाड़ी  के रूप में बनारस, गोरखपुर, बलिया एवं भटनी के लिए चलाये जा सकेंगे।

प्रयाग पहुंचने वाली मेला विशेष गाड़ियों की समय सारिणी

-05113 बनारस-झूंसी मेला विशेष : बनारस से 05:20 बजे प्रस्थान कर 08:35 बजे झूंसी पहुँचेगी।

-05109 बनारस-झूंसी मेला विशेष : बनारस से 08:00 बजे प्रस्थान कर 10:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

-05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष :  बनारस से 12:30 बजे प्रस्थान कर  15:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

-05111 बनारस-झूंसी मेला विशेष : बनारस से 16:45 बजे प्रस्थान कर 19:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

-05115 बनारस-झूंसी मेला विशेष : बनारस से 20:00 बजे प्रस्थान कर 23:10 बजे झूंसी पहुँचेगी

-05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष :  बनारस से 20:30 बजे प्रस्थान कर 23:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

-04114 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी : बनारस से 04:25 बजे प्रस्थान कर 07:43 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

-04112 अय़ोध्या-प्रयागराज रामबाग :  अयोध्या से 10:50 बजे प्रस्थान कर 20:40 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

-05159 भटनी-झूंसी मेला विशेष : भटनी से 21:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 29 जनवरी को 03:30 बजे झूंसी पहुँचेगी।

-05161 भटनी-झूंसी मेला विशेष : भटनी से 09:55 बजे प्रस्थान कर 16:10 बजे झूंसी पहुँचेगी।

-05101 आजमगढ़-झूंसी मेला विशेष :  आजमगढ़ से 22:45 बजे प्रस्थान कर  05:20 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी

-05121 दोहरीघाट-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष :  दोहरीघाट से 08:00 बजे प्रस्थान कर  16:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

-05129 छपरा-झूंसी मेला विशेष : छपरा से 18:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 28 जनवरी को प्रातः 02.25 बजे झूंसी पहूंचेगी।

-05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष : छपरा से 10:05  बजे प्रस्थान कर 18.35 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

-05127 छपरा-झूंसी मेला विशेष : छपरा से 23:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 07:45 बजे झूंसी पहूंचेगी।

-05185 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष : गोरखपुर से 21:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 29 जनवरी को प्रातः 05:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

-05175 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष :  गोरखपुर से 22:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 29 जनवरी को प्रातः 07:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

-05177 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष :  गोरखपुर से 15:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 29 जनवरी को  01:30 बजे झूंसी पहूंचेगी। 

-05187 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष : गोरखपुर से 18:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 29 जनवरी को  02:45 बजे झूंसी पहूंचेगी।

-05004 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष : गोरखपुर से 21:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 29 जनवरी को  06:00 बजे झूंसी पहूंचेगी।

-05183 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष :  गोरखपुर से 06:00 बजे प्रस्थान कर 14:30 बजे झूंसी पहूंचेगी।

-05179 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष : गोरखपुर से 10:30 बजे प्रस्थान कर 19:50 बजे झूंसी पहूंचेगी।

-05193 गोरखपुर-झूंसी मेला विशेष : गोरखपुर से 23:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 29 जनवरी 08:30 बजे झूंसी पहूंचेगी।

 झूंसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ी

-05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष : झूंसी से 12:45 बजे प्रस्थान कर 15:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

-05112 झूंसी-बनारस मेला विशेष : झूंसी से 21:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

-05116 झूंसी-बनारस मेला विशेष : झूंसी से 23:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 02:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

-05158 झूंसी-छपरा मेला विशेष :  झूंसी से 06:30 बजे प्रस्थान कर 14:50 बजे छपरा पहुँचेगी।

-05188 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष : झूंसी से 07:00 बजे प्रस्थान कर 16:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

-05003 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष : झूंसी से 07:45 बजे प्रस्थान कर 16:25 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

-05102 झूंसी-आजमगढ़ मेला विशेष : झूंसी से 08:40 बजे प्रस्थान कर 16:20 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

-05194 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष : झूंसी से 11:45 बजे प्रस्थान कर 21:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

-05114 झूंसी-बनारस मेला विशेष : झूंसी से 09:25 बजे प्रस्थान कर 12:45 बजे बनारस पहुँचेगी।

-05184 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष : झूंसी से 17:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

-05162 झूंसी-भटनी मेला विशेष : झूंसी से 18:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01:10 बजे भटनी पहुँचेगी।

-05164 झूंसी-थावे मेला विशेष : झूंसी से 10:00 बजे प्रस्थान कर 20:30 बजे थावे पहुँचेगी।

-05130 झूंसी-छपरा मेला विशेष : झूंसी से 13:30 बजे प्रस्थान कर 22:10  बजे छपरा पहुँचेगी।

-05178 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष : झूंसी से 14:15 बजे प्रस्थान कर 22:55 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

-05180 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष : झूंसी से 23:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

-05160 झूंसी-भटनी मेला विशेष : झूंसी से 23:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 07:45 बजे भटनी पहुँचेगी।

-05166 झूंसी-बलिया मेला विशेष : झूंसी से 20:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 05:50 बजे बलिया पहुँचेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियां

-05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष :  प्रयागराज से 07:00 बजे प्रस्थान कर 10:30 बजे बनारस पहुँचेगी।

-05126 प्रयागराज रामबाग-छपरा मेला विशेष :  प्रयागराज से 21:55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 07:00 बजे छपरा पहुँचेगी।

-05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष :  प्रयागराज रामबाग से 08:30 बजे प्रस्थान कर  गोरखपुर 18:00 बजे पहुँचेगी।

-05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष :  प्रयागराज रामबाग से 16:30 बजे प्रस्थान कर  बनारस 19:50 बजे पहुँचेगी।

-05122 प्रयागराज रामबाग-दोहरीघाट मेला विशेष :  प्रयागराज रामबाग से 21:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06:00 बजे भटनी पहुँचेगी।

-04111 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष :  प्रयागराज से 06:15 बजे प्रस्थान कर 08:10 बजे बनारस पहुँचेगी।

-04113 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष :  प्रयागराज से 17:45 बजे चलाई जायेगी  जो 19:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

-05176 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष :  प्रयागराज रामबाग से 11:45 बजे प्रस्थान कर  गोरखपुर 21:05 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking