
-बोले बसपा प्रत्याशी
-जनता से भावुक अपील करते हुए कहा, करिए परिवर्तन ऐसा ताकि बचे न विरासत

शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव ने पूरे क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि इस बार ऐसा अपील करिए ताकि संसदीय क्षेत्र में विरासत बचे ही नहीं।


बसपा उम्मीदवार ने कहा है कि बलिया संसदीय सीट आज तक विरासत में ही रही है। कहा मैं सेवक हूं और सेवा करने आया हूं। हमेशा सेवक ही रहूंगा। लल्लन सिंह यादव ने पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित सहित सर्वसमाज के लोगों को फोकस करते हुए कहा कि एक जून होने वाले मतदान में सभी लोग सर्वसम्मति से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को इतना आशीर्वाद दें कि बलिया में व्यापक परिवर्तन हो और विरासत समाप्त हो जाए।