Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और एम्स जैसे अस्पताल का 50 साल पहले ही हकदार था बलिया : लल्लन

-बोले बसपा उम्मीदवार 

-नगर विधानसभा के विभिन्न गांवों में दौरा कर लोगों से मांग रहे आशीर्वाद व समर्थक

शशिकांत ओझा

बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सैनिक लल्लन सिंह यादव ने अब तक केंद्र में सट्टा करने वाले राजनीतिक दलों पर करारा प्रहार किया है। अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों से कहा की आजादी की लड़ाई में बलिया ने जितना योगदान दिया वह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और एम्स जैसे अस्पताल का 50 साल पहले ही हकदार था।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लल्लन सिंह यादव लोकसभा क्षेत्र के नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद और समर्थन मांग रहे हैं। लल्लन सिंह यादव ने कहा कि वह बलिया में सांसद बनने की नीयत से नहीं आए हैं, वह सेवक बनने की नीयत से आए हैं और आजीवन सेवक बने रहेंगे। श्री यादव ने कहां की भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बलिया की भूमिका को हटा दिया जाए तो भारत का स्वतंत्रता संग्राम अधूरा रह जाएगा। ऐसे में आजादी के बाद शुरू हुए देश के विकास के क्रम में ही बलिया में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, एम्स जैसे अस्पताल, कारखाना आदि की सुविधा हो जानी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य कि केंद्र में सत्ता करने वाले लोगों ने बलिया के स्वतंत्रता संग्राम की सहभागिता को ही भुला दिया।

बलिया लोकसभा पर लंबे समय तक कब्जा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का रहा। उनके पुत्र को भी विरासत में जिम्मेदारी मिली पर विकास शून्य रहा। बलिया की जनता ने एक बार कांग्रेस के जगन्नाथ चौधरी को मौका दिया और बलिया में जो कुछ भी थोड़ा बहुत दिख रहा है वह जगन्नाथ चौधरी की ही देन है। आग्रह किया की विरासत छोड़िए परिवर्तन लाइए। श्री चौधरी ने कहा कि आपका आशीर्वाद यदि हमें मिला तो भविष्य में बलिया भी वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता जैसे शहरों में होगा ।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking