Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

समाजवादी पार्टी का टिकट लेकर बलिया पहुंचे पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता का भव्य स्वागत

-निकाय चुनाव 2023

-लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से पहुंचे नेता का बलिया स्टेशन पर हुआ स्वागत

-स्टेशन से गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर पहुंच मांगा चुनाव में जीत का आशीर्वाद

शशिकांत ओझा

बलिया : समाजवादी पार्टी की तरफ से अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद शुक्रवार को पहली बार बलिया आने पर लक्ष्मण गुप्ता का कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लखनऊ छपरा एक्सप्रेस जैसे ही बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची उत्साहित समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद, लक्ष्मण गुप्ता जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाने शुरू किए। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर लक्ष्मण गुप्ता का स्वागत किया। समर्थको संग लक्ष्मण गुप्ता स्टेशन से चौक होते हुए गुदरी बाजार पहुंच कर मां दुर्गा के मंदिर में माथा टेक कर जीत का आशीर्वाद मांगा। लक्ष्मण गुप्ता ने सामने जो भी बुजुर्ग मिले उनके पैरों में झुक कर नमन कर जीत का आशीर्वाद भी मांगा। गुदरी बाजार से यह जुलुस चमन सिंह बाग रोड, लोहापट्टी, सिनेमा रोड होते हुए महावीर गढ़ी मंदिर पहुंचा। श्री गुप्ता ने यहां श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की। यहाँ बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में पूजा कर भोलेनाथ से जीत का आशीर्वाद मांगा। यहाँ से मां दुर्गा के मंदिर में माथा टेका। इसके बाद यह जुलुस भृगु मंदिर पहुंचा, जहां श्री गुप्त ने पूजा अर्चना की। श्री गुप्त ने यहां से संत गणिनाथ मंदिर पहुंच कर व्यापारियों के कुल देवता की तरह पूज्य की पूजा अर्चना की और विजयी होने का आशीर्वाद मांगा

कैंप कार्यालय पर हुई सभा भी 

जुलुस जाप्लिनगंज स्थित लक्ष्मण गुप्त के कैंप कार्यालय पहुंचा और एक सभा में तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए गिरिजेश गुप्ता एडवोकेट ने व्यापारी समाज को आगाह किया किया कि लक्ष्मण गुप्ता को जीत न मिले इसके लिए विरोधी तरह तरह के हथकंडे अपनाएंगे। यही नहीं स्वजातीय उम्मीदवार उतारकर आपको भटकाने की कोशिश करेंगे। लेकिन हमें विरोधियों के किसी भी साजिश में नही आना है और तब तक आराम नही करना है जबतक लक्ष्मण गुप्ता चेयरमैन की कुर्सी पर न बैठ जाएं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मै राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्त्ता को टिकट देकर साबित किया है कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो व्यापारियों का सम्मान करना जानती है। कहा कि जबतक हमारी जीत न हो जाये, तबतक चैन से नही बैठना है। कहा कि हमें यह ध्यान रखना है, विरोधियों की किसी भी साजिश के कारण न हमारा एक वोट घटे, न ही एक वोट बंटे। अध्यक्ष पद प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके सपा के परचम को नगर पालिका में लहराने का दायित्व सौंपा है, को हर हाल में पूरा करने का प्रयत्न करूंगा। श्री गुप्त ने बलिया शहर की जनता जनार्दन को आश्वस्त किया कि अपने पिछले कार्यकालों में जिस तरह विकास कार्य किया, आगे उससे भी अधिक कराऊंगा। कहा कि मै आप लोगों का जाँचा परखा हुआ हूं, इस बार भी आपकी कसौटी पर खरा उतरूंगा, यह वादा है। सभा को सम्बोधित करने वालों में विकेश सिंह सोनू, प्रभु जी रौनियार, परवेज आलम, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामअवध प्रमुख थे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking