-मामला बांसडीह तहसील का
-एंटीकरप्शन टीम की कार्रवाई का लेखपाल संघ ने किया कड़ा विरोध
-कोतवाली में ही धरने पर बैठे लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष
लालबाबू पांडेय
बांसडीह : एंटीकरप्शन आजमगढ़ की टीम जमीन की पैमाइश के एवज में पाँंच हजार रुपये लेखपाल द्वारा मांगने की शिकायत पर बांसडीह तहसील में आ धमकी और लेखपाल व एक अन्य को पकड़कर कोतवाली चली आई। बाद में टीम प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा भी पंजीकृत हुआ। एंटीकरप्शन टीम की कार्रवाई का लेखपाल संघ ने कड़ा विरोध किया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राजस्व कर्मियों संग कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। टीम पर आरोप भी लगाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सूरज बिंद ने अपनी जमीन की पैमाइस के लिए उपजिलाधिकारी बांसडीह को आवेदन दिया था। हल्के के लेखपाल नवनीत खरवार द्वारा पैमाइश के लिये पाँच हजार रुपये की मांग की जा रहीं थी। पीड़ित द्वारा जमीन की पैमाईश के लिए पैसे की मांग किए जाने पर उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन को दी। उसके बाद आजमगढ की एन्टी करप्शन टीम ने पीड़ित से संपर्क कर मंगलवार को बांसडीह तहसील पर आ धमकी। तहसील पर आने के बाद टीम ने अपने दो सहयोगीयो को लेखपाल के कमरे में शिकायत कर्ता के साथ भेजी।
शिकायतकर्ता ने लेखपाल को पैसा दिया लेकिन लेखपाल ने वहां बैठे ब्यक्ति सम्राट गोंड को इशारा कर पैसे लेने को कहा। जैसे ही अन्य ब्यक्ति ने पैसा लिया तब तक एन्टी करप्शन की टीम ने उस ब्यक्ति को धर दबोचा और दोनों को कोतवाली लेकर चली आई। एन्टी करप्शन की टीम आने की सूचना पर तहसील में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना जैसे ही लेखपाल संघ के अध्यक्ष को मिली तो सभी तहसील के लेखपाल कोतवाली पहुँच कर अपने सहयोगी को छुड़ाने की मांग करने लगे तथा टीम द्वारा न छोड़े जाने पर लेखपालों ने कोतवाली में ही धरना व नारेबाजी करने लगे ।
कोतवाली में बढ़ते बवाल को देख प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी उच्चाधिकारियों की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस बांसडीह कोतवाली पहुँच कर स्थिति संभाली। एन्टी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर बृजेश द्विवेदी की तहरीर पर बांसडीह कोतवाली में मु अ संख्या 537/2023 धारा 7/7A/12/1300B व 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 120 B आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।