Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

एलआईसी गेट पर कर्मचारियों ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

-विरोध प्रदर्शन

-भारत सरकार और वित्तमंत्री के खिलाफ नारेबाजी

-आईओपी बंद नहीं करने पर अनिश्चित काल की बंदी

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

  

रविशंकर पांडेय

बांसडीह (बलिया) : भारतीय जीवन बीमा निगम बांसडीह के सभी कर्मचारियों ने एक घंटे एलआईसी गेट पर सरकार और वित्तमंत्री के खिलाफ दो घंटा सांकेतिक प्रदर्शन किया। सुबह 11:30 बजे से दो घण्टे के प्रदर्शन में नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने चेताया कि यदि आईपीओ बंद नहीं किया गया तो वह लोग अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे। 

कर्मचारियों ने एलआईसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कर इसका आईपीओ जारी करने के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि यह न तो एलआईसी के हित में हैं न पालिसी धारकों के। धरना प्रदर्शन में। आल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एशोसिएशन के बैनर तले सभी कर्मचारीयो ने वित्त मंत्री के खिलाफ आईपीओ धोखा हैं विनिवेश बंद करो बंद करो संयुक्त, मोर्चा जिंदाबाद, एलआईसी हमारा आपका नहीं किसी के बाप का,आवाज दो हम एक हैं । आदि जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर मुख्य रूप से उमाशंकर यादव, उत्कर्ष कुमार, स्नेह प्रताप सिंह, ज्ञान शंकर ओझा, अंकित अग्रवाल, विकास पटेल, सीताराम सिंह, अनुरुद्ध सिंह, मुद्रिका प्रसाद, विक्रम सिंह, ओमशंकर यादव, वेदरत्न वाजपेयी, देवेश मन्ध्यान, प्रदीप गुप्ता आदि रहे । अध्यक्षता उमाशंकर यादव व संचालन श्यामाचरण शुक्ल ने किया । 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking