Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नर्सिग होम की लिफ्ट में मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

-मची सनसनी

-चर्चित चिकित्सक डा. जितेंद्र सिंह और डा. शशिकला सिंह का है नर्सिंग होम

-अपनी बहू का प्रसव कराने आयी थी, प्रसव के बाद ही थी गायब मृतका

शशिकांत ओझा

बलिया : जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित जनपद के चर्चित चिकित्सक डा. जितेंद्र सिंह और डा. शशिकला सिंह के चिकित्सालय  होलेस्टिक क्योर की लिफ्ट में एक महिला का शव मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने धरना प्रदर्शन करते हुए हत्या की आशंका जताई है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग होम कि लिफ्ट में एक 50 वर्षीय महिला का शव मिला है। महिला अपनी बहु का प्रसव कराने के लिए 23 तारीख को नर्सिंग होंम लाई थी। 23 तारीख कि शाम से ही महिला नर्सिंग होम से गायब थी। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस को दी हुई थी। गुरुवार की  सुबह महिला का शव अस्पताल की लिफ्ट में पाया गाया। परिजनों ने हत्या कि आशंका व्यक्त कि है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर  कार्यवाई करने कि बात कह रही है। बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के जिला महिला अस्पताल के सामने एक नर्सिंग होम कि लिफ्ट में  नगरा थाना क्षेत्र ककरी गांव कि रहने वाली 50 वर्षीय महिला मुन्नी देवी का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने कि सूचना पर पहुंचे परिजन हंगामा करने लगे और नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाई कि मांग को लेकर जिला महिला अस्पताल रोड को जाम करते हुए धरने पर बैठ गए।

मृतक महिला मुन्नी देवी के पति देवेंद्र वर्मा ने बताया कि मुन्नी देवी अपनी बहु का प्रसव कराने के लिए 23 जनवरी कि सुबह नर्सिंग होम में आयी थी और शाम होने के बाद गायब हो गई जिसकी गुमसुदगी कि तहरीर बलिया थाना कोतवाली में दी गई थी। 25 तारीख कि सुबह सूचना मिली कि मुन्नी देवी का शव नर्सिंग होम कि लिफ्ट में मिला है। देवेंद्र वर्मा ने बताया कि वो 23 तारीख को ही नर्सिंग होम में लगे सीसी टीवी कैमरे का फुटेज दिखाने  कि मांग कर रहे थे लेकिन फुटेज नहीं दिखाया गया। आरोप लगाया कि मुन्नी कि हत्या कि गई है। एक और परिजन ने बताया कि पैसे को लेकर भी डाक्टर से कुछ बहस हुई थी। वहीं इस मामाले में घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर जाँच कि जायेगी और जो भी विधिक कार्यवाई होगी वो कि जायेगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking