उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

व्यापारी आत्महत्या कांड के तीन और अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-लाइव सुसाइड मामला

-पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कोतवाली में मीडिया को दी जानकारी

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद के आधा दर्जन लोगों से व्यवसाय को बढाने और अपने विभिन्न कार्यों के लिए मनमाने ब्याज दर पर लाखों रुपया कर्ज लिया। वापसी के लिए सूदखोरों के आतंक से त्रस्त होकर लाइव सुसाइड कर अपनी इहलीला असलहा व्यवसायी नंदलाल गुप्ता ने समाप्त किया। उनकी पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करना शुरू किया। तीन को पुलिस पहले ही जेल भेंज चुकी है। बुधवार को पुलिस ने तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कोतवाली में कांफ्रेंस कर मीडिया को अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो फरवरी को थाना कोतवाली पर वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति नन्दलाल गुप्ता को कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिए है। इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी का क्रम शुरू किया।

तीन अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। आठ फरवरी को तीन और अभियुक्तगणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय सिंह ‘सिंघाल’ पुत्र स्व0 नैपाल सिंह निवासी भृगु आश्रम सतनी सराय थाना कोतवाली, आलोक सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी मिड्ढी थाना कोतवाली और देव नारायण सिंह पुत्र स्व0 बैजनाथ सिंह निवासी भृगु आश्रम राजपूत नेउरी थाना कोतवाली शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। बताया कि सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी।