अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसंबर को

शशिकांत ओझा

बलिया : अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने बताया कि अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बलिया द्वारा उल्लेख किया गया है कि 09 दिसंबर (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। 

राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि से पूर्व प्रत्येक दशा में चिन्हित वादों को शार्ट लिस्ट करके उन्हें अन्तिम निस्तारण हेतु तैयार किये जाने हेतु निर्देशत किया गया है। तत्कम में लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु जनपद के अधीनस्थ समस्त राजस्व अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण को चिहिन्त मामलों की सूची 16 नवंबर तक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के कार्यालय में उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है। ताकि सूचना उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ को समय से भेजी जा सके।अतएव उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु निर्धारित तिथि 09 दिसंबर को सभी सम्बन्धित अधिकारीगण, पीठासीन अधिकारी अपने-अपने विभाग / न्यायालय से सम्बन्धित अधिक से अधिक वादों / मामलों को चिन्हांकित कर निस्तारण कराने का कष्ट करें व अपने अधीनस्थ सम्बन्धित अधिकारीगण को अपने स्तर से भी निर्देशित करना सुनिश्चित कर साथ ही चिन्हांकित / शॉर्टलिस्ट किये गये वादों की सूची सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय बलिया के कार्यालय में दिनांक 16 नवंबर को प्राप्त कराते हुए उसकी एक प्रति इस कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें।