-आमजन के लिए न्यायिक मंच
-राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से जनमानस को किया जा रहा जागरूक
-आयोजन की सफलता के लिए अध्यक्ष और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोयोग से जुटे
बलिया : “न्याय चला निर्धन से मिलने” की अवधारणा पर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार बलिया जनपदीय न्यायालय परिसर में 14 मई को “राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन होना सुनिश्चित है। आयोजन को शत प्रतिशत सफल बनाने और अधिकाधिक लोगों को न्याय दिलाने के लिए जागरूकता की जा रही है। अध्यक्ष और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आयोजन की सफलता के लिए मनोयोग से जुटे हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के लिए एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया हिमांशु भटनागर की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। विभागों की प्री ट्रायल बैठक कर अधिक से अधिक मामलों को प्रस्तुत करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/नोडल अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित इन्द्रभान तिवारी उपजिलाधिकारी सदर बलिया को, उनके क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित वादों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण करा कर, राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का सुझाव दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक/ नोडल अधिकारी बलिया के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित भूषण वर्मा क्षेत्राधिकारी नगर बलिया को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायालयों एवं जनपद बलिया के समस्त बैंको द्वारा अधिक-से-अधिक संख्या में नोटिसों/सम्मनों को जारी किये गये है, जिसे अधिक से अधिक संख्या में तामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुये करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ-ही मामलें को यथासम्भव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुये सुलह-समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें।
राष्ट्रीय लोक अदालत के हेतु निकली प्रचार वैन
उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 14 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जागरूकता और प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वैन को रवाना किया गया है। वैन जिले भर में घूम लोगों को जागरूक कर रही है। प्रचार वैन को प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया हिमांशु भटनागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वैन का उद्देश्य जन-जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताना है तथा जनसामान्य को यह बताना है कि वह अपने किस तरह के मामलें को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाकर, सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है।