Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

लोकसभा बलिया से 09 नामांकन तो लोकसभा सलेमपुर से 05 नामांकन पत्र खारिज

-पूरी हुई नामांकन पत्रों की जांच

-बलिया से कुल 22 ने तो सलेमपुर से कुल 14 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन

-प्रेक्षक व रिटर्निग आफिसर की उपस्थिति में आयोग के गाईडलाइन के अनुसार स्क्रूटनी 

शशिकांत ओझा

बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का विधिवत संपन्न हुआ। लोकसभा क्षेत्र 71 सलेमपुर से 05 तो लोकसभा 72 बलिया से 09 नामांकन पत्र खारिज हुए। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी संवीक्षा भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में हुई। बलिया लोकसभा से 22 और सलेमपुर लोकसभा से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।

लोकसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 71-सलेमपुर और 72-बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद अली शिहाब और हरबंश सिंह ब्रैस्कोन एवं  रिटर्निग आफीसर रवींद्र कुमार और ओजस्वी राज की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की देर शाम तक जांच की गयी। 07 मई से 14 मई तक चली नामांकन प्रक्रिया के अन्तर्गत 71-सलेमपुर से  14 और 72-बलिया लोकसभा क्षेत्र कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भारत निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन व नियमानुसार की गयी। बलिया लोकसभा क्षेत्र से 09 औऋ सलेमपुर क्षेत्र से 05 नामांकन पत्र खारिज हुए।

बलिया लोकसभा में सही नामांकन

भारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर, समाजवादी पार्टी से सनातन पांडेय, बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंण, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से रविकांत सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से अवधेश वर्मा, आजाद समाज पार्टी से सूर्यबली प्रसाद एवं अशोक कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार, सुमेश्वर, रंजना, मणिंद्र और शेषनाथ राम निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

सलेमपुर लोकसभा से सही  नामांकन 

भारतीय जनता पार्टी से रविंद्र कुशवाहा, समाजवादी पार्टी से रमाशंकर राजभर, बहुजन समाज पार्टी से भीम राजभर, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जय बहादुर चौहान, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्रीकृष्ण, अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से श्री नारायण मिश्र, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से सूर्य प्रकाश गौतम एवं अमरेश ठाकुर और सद्दाम निर्दलीय प्रत्याशी।

बलिया लोकसभा से इनका पर्चा खारिज 

राष्ट्रीय समाज दल से ओमप्रकाश पांडेय, एकम सनातन भारत दल से अजीत कुमार तिवारी, राष्ट्रीय उदय पार्टी से राजकुमार, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से डॉक्टर अवधेश चौधरी, भारतीय जननायक पार्टी से वैभव सिंह, नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी से प्रीतमदेव, रमाशंकर राजभर, अवधेश उपाध्याय चंद्रभान और नवीन कुमार राय

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से खारिज पर्चा

जनता समता पार्टी से कालिका तिवारी, समझदार पार्टी से अवधेश सिंह एवं बृजभूषण चौबे, सुनील कुमार आदर्श और शशिकांत निर्दलीय प्रत्याशी

Advertisement

7489697916 for Ad Booking