-मिशन 2024 लोकसभा चुनाव
-सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के गांवों में सेवा और संपर्क का चल रहा दौर
शशिकांत ओझा
बलिया : मिशन लोकसभा चुनाव 2024 को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा सत्ताधारी भाजपा गठबंधन और विपक्ष गठबंधन ने अपनी जुगत लगाने का क्रम शुरू कर दिया है। सभी क्षेत्रों में संभावित उम्मीदवार भी लोगों के बीच अपने अपने तरीक़े से पहुंचना शुरू कर दिए हैं। बलिया जनपद में संसदीय क्षेत्र सलेमपुर का भाव अन्य क्षेत्रों से बहुत अधिक हो गया है कारण यहां से राजेश सिंह दयाल, योगेश्वर सिंह और रौशन सिंह चंदन ने अपना अपना दावा प्रस्तुत किया है।
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद रविंद्र कुशवाहा भाजपा हैं। अगले चुनाव में कौन दल किसको उम्मीदवार बनाएगा यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है परंतु संभावित उम्मीदवारों ने अपना अपना दावा अपने अपने दल में प्रस्तुत कर लोगों के बीच दस्तक देना शुरू कर दिया है।
राजेश सिंह दयाल, योगेश्वर सिंह और रौशन सिंह चंदन के दावों से लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर की मार्केट टीआरपी बढ़ गयी है। देखना रोचक होगा कि भाजपा गठबंधन और विपक्ष गठबंधन किसको अपना उम्मीदवार बनाएगा। कौन उम्मीदवार छोटे दलों से उम्मीदवारी करेगा। टिकट चाहे जिसे मगले जो उम्मीदवार निर्दल या छोटे दलों से उम्मीदवारी करे सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव बहुत ही दिलचस्प और प्रभावशाली होगा।