-लोकसभा चुनाव 2024
-पूर्व सांसद रवींद्र कुशवाहा को करना पड़ा हार का सामना, टूटा हैट्रिक का ख्वाब
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 71 सलेमपुर में समाजवादी पार्टी का परचम दस साल बाद लहराया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने भाजपा उम्मीदवार वर्तमान सांसद रवींद्र कुशवाहा को मात दे दी। रमाशंकर राजभर ने रविंद्र कुशवाहा को 3573 मतों से हरा दिया।
सलेमपुर संसदीय सीट चुनाव के पहले से ही काफी चर्चा में रहा। इस सीट पर भाजपा के रवींद्र कुशवाहा सांसद थे। भाजपा ने इन्हें लगातार तीसरी बार संसद में आने के लिए टिकट दिया। समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को टिकट दिया। एक जून को मतदान के बाद चार जून को मतगणना में भाजपा उम्मीदवार सांसद रविंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा।
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को 405472 मत मिले। भाजपा के रविंद्र कुशवाहा को 401899 मत और बसपा के भीम राजभर को 80599 मत मिले। बलिया संसदीय क्षेत्र के 7549 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। सांसद रविंद्र कुशवाहा को सपा के रविंद्र कुशवाहा ने 3573 मतों से हरा दिया।