-लोकसभा चुनाव 2024
-भाजपा से सांसद रवींद्र कुशवाहा और सपा से रमाशंकर राजभर हैं मैदान में
शशिकांत ओझा
बलिया : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। लोकसभा क्षेत्र 71 सलेमपुर से मायावती ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार बनाया है। सलेमपुर से अब लड़ाई का स्वरूप पूर्ण हो गया है। भाजपा, सपा और बसपा के उम्मीदवार मैदान में आ चुके हैं।
लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में बलिया जनपद की तीन विधानसभाओं बांसडीह, सिकंदरपुर और बेल्थरा का प्रतिनिधित्व है। वहां से लगातार दो बार सांसद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली ही सूची में बतौर उम्मीदवार मैदान में उतार दिया था। समाजवादी पार्टी ने यहां पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को मैदान में उतारा। अब बसपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार बनाया है। अब सलेमपुर की लड़ाई दिलचस्प हो गई है भाजपा सपा और बसपा तीनों दलों ने कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारा है। भाजपा के उम्मीदवार लगातार दो बार से इस सीट से सांसद है और इस बार मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बतौर सांसद दिल्ली जाना चाहते हैं। बसपा राज में सांसद रहे रमाशंकर राजभर विद्यार्थी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर लोकसभा में बैठना चाह रहे हैं। बसपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष रहे नेता को मैदान में उतर कर एक कद्दावर नेता को मैदान में उतारने का मैसेज दिया है। भीम राजभर जनपद मऊ जनपद के मूल निवासी हैं और एक समय में वह पूरा उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी का काम देखते रहे हैं।