अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय प्रवक्ता मां कपिलेश्वरी दरबार में

-किया श्रद्धापूर्वक दर्शन

-समाज जागरण के ब्यूरो चीफ ने किया राजयोगी बीके सुशांत भाई का अभिवादन

-बैरिया शाखा की सहप्रभारी समता दीदी सहित सभी आगंतुक गणों का स्वागत

शशिकांत ओझा

बलिया : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, राजयोगी बीके सुशांत भाई ने शुक्रवार को जनपद के ऐतिहासिक देवी मंदिर मां कपिलेश्वरी भवानी के दरबार में माथा टेका। श्रद्धा पूर्वक माता रानी का दर्शन किया और माता रानी से विश्व कल्याण की कामना की।

राजयोगी बीके सुशांत भाई अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बलिया आए हुए थे। शुक्रवार को बलिया से वापसी के दौरान एनएच पर स्थित माता रानी कपिलेश्वरी भवानी के दरबार में पहुंचे और माता रानी का दर्शन किया। उनके साथ बैरिया शाखा की सह प्रभारी बीके समता दीदी भी अपनी टीम के साथ रहीं।

कपूरी मंदिर में बीके सुशांत भाई के दर्शन के बाद राष्ट्रीय हिंदी दैनिक “समाज जागरण” के ब्यूरो चीफ शशिकांत ओझा ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहित सभी सम्मानित आगंतुकों का अंगवस्त्रम व माल्यार्पण से स्वागत किया। इस दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह भी मौजूद रहे।