-12वीं छात्र विनीत तिवारी तो 10वीं में तसनीन आलम को सर्वाधिक मिले अंक
-प्रबंधक डा. अरुण प्रकाश तिवारी से सभी सफल छात्रों को दी बधाई
शशिकांत ओझा
बलिया : सीबीआई बोर्ड परीक्षा के परीक्षाफल घोषित होते ही बेहतरीन शिक्षा के लिए विख्यात मनस्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती का परचम लहराया। बच्चों ने अपने परिश्रम से विद्यालय का नाम रोशन किया। 12वीं में विनीत कुमार तिवारी तथा 100वीं में तसनीन आलम ने विद्यालय टाप किया।
घोषित परिणाम में छात्रों एवं छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र विनीत कुमार तिवारी 93% अंक पाकर विद्यालय के टॉपर बने। 91.8% अंक पाकर सौम्या मिश्रा ने दूसरा स्थान एवम 91.2% अंक पाकर हर्षित कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। अन्य उत्कृष्ट नम्बर पाने वालों में क्रमशः आयेशा मिश्रा 90.4% (कॉमर्स), धीरज कुमार सिंह 89% (मैथ), प्रज्ञा पाठक 89% (बॉयो), दिव्यांशु तिवारी 88.20 (मैथ), अमृता सिंह 88% (कॉमर्स), नव्या सोनी 88% (बॉयो), श्रुति ओझा 88% (आर्ट्स), खुशी 86.80% (मैथ), हर्षिता पाण्डेय 86.4% (कॉमर्स), प्रकाश मिश्रा 85.6% (बॉयो), साधना सिंह 85.6% (बॉयो), सौम्या तिवारी 85.6% (बॉयो), महिमा गुप्ता 84.2% (कॉमर्स), ज्योति सिंह 83.6% (मैथ) इत्यादि बच्चे सफल रहे।
10वी परीक्षा में मनस्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती की छात्रा तसनीम आलम ने 94.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर रही। शैलेश कुमार यादव 93% अंक पाकर दूसरा तथा रिशुराज गुप्ता एवम शिवम केशरी ने 92.6% अंक पाकर सयुंक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। अन्य सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं में क्रमशः आकांक्षा सिंह एवं अर्पित राज वर्मा 91.8%, वैभव एवम श्रेया सिंह 91.4%, अभिषेक यादव 91.2%, हर्षिता मौर्या 91%, सत्यम कुमार 90.80% एवम एकता पटेल को 90.4% अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द मोहन मिश्र एवं प्रबंधक डॉ अरुण प्रकाश तिवारी सहित विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।