
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री वरिष्ठ सपा नेता अंबिका चौधरी के अनुज रमेश चौधरी की धर्मपत्नी माधुरी चौधरी का निधन मेदांता अस्पताल लखनऊ में हो गया, वे पिछले दिनों से बीमार चल रहीं थीं।
पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के अनुज रमेश चौधरी की पत्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी की चाची माधुरी चौधरी पिछले दिनों से बीमार थीं और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात माधुरी चौधरी ने अंतिम सांस ली। जनपद में जैसे ही यह प्रसारित हुई शोक की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के नेता सहित समाज के सभी वर्गों के लोग कपुरी उनके आवास पहुंच शोक संवेदना जताने लगे। माधुरी चौधरी का अंतिम संस्कार भरौली गंगा तट पर हुआ। माधुरी चौधरी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।



