
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पंचायत चितबड़ागांव सहित क्षेत्र के लोगों में आस्था का प्रमुख केंद्र माधव ब्रह्मधाम धाम पर बुधवार को माघी पूर्णिमा पर बाबा का दर्शन पूजन करने एवं आशीर्वाद लेने के लिए आस्थावान लोगों का पूरे दिन जमावड़ा रहा।

चितबड़ागांव नगर पंचायत के पश्चिमी छोर पर टिकरी मौजे में स्थित माधव ब्रह्मस्थली शदियों से जन आस्था का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। वैसे तो प्रतिदिन ही बाबा के दरबार में सैकड़ो श्रद्धालु माथा टेकते हैं, लेकिन माघी पूर्णिमा के दिन दर्शन पूजन का विशेष महत्व रहता है। बुधवार को माधव ब्रह्मधाम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। अखण्ड कीर्तन और हवन पूजन के बाद श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद दिया जाता है। बाबा का प्रसाद लेने के लिए चितबड़ागांव नगर क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में भक्त स्त्री पुरुष, बाल वृद्ध माधवपुरम् में पहुंचे। बाबा के सेवक प्रसाद वितरण में जुटे रहे।