अन्य खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अंतरप्रांतीय एकदिवसीय बालिका क्रिकेट मैच में मेजबान बलिया विजेता

-महिला क्रिकेट
-वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजन, बीएसए ने खिलाड़ियों से लिया परिचय

 

 

शशिकांत ओझा


बलिया : बलिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बलिकाओं का एकदिवसीय क्रिकेट मैच में वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में खेला गया। मेजबान बलिया की टीम ने बिहार पटना की टीम को हरा विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।


बलिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने 20 ओवर में 113 रन बनाए। चंचला सिंह ने 25 गेंद पर 25 रन बनाए। आकृति और अंजली ने 13-13 रन बनाए, रूचि पाठक ने रन बनाए। पटना की तरफ से अदिती, श्वेता, इशा और मोनी ने 1-1 विकेट लिया। 113 रनों का पीछा करने उतरी पटना की टीम एक समय अदिती के विष्फोटक बल्लेबाजी के चलते एक तरफा जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन उसका विकेट गिरते ही मैच बलिया के पक्ष में आ गया। अदिती ने 47 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। पटना की टीम की तरफ से अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई आँकड़ा नहीं छू सका। बलिया की तरफ से प्रीती रावत ने 4, गरिमा और रूचि ने 2-2 विकेट लिए। समापन के मुख्य अतिथि सदस्य एपेक्स काउन्सिल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संजीव कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। उक्त अवसर पर रंजन सिंह, करिश्मा वार्णव, राजेश कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर प्रसाद यादव उपस्थित रहे। आयोजन अध्यक्ष कविता सिंह ने अतिथियों, खिलाड़ियों, दर्शकों और आंगतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।