बलिया : गड़वार बलिया मुख्य मार्ग पर स्थित फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरसंडा गांव के सामने को हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


रविवार को सुखपुरा थाना क्षेत्र के गुरवा गांव निवासी रमावती (60) पत्नी मुनीब गोंड अपने पुत्र सुशील के साथ बाइक से जा रही थी। वह अगरसंडा गांव के पास पहुंची थी कि किसी गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया। दुर्घटना से रमावती गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।