
-कष्टकारी घटना
-सास बहू के बीच विवाद प्रथम दृष्टया बना घटना का कारण
शशिकांत ओझा
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के श्रीपतिपुर (धतूरी टोला) गांव में 28 वर्षीय विवाहिता ने अपने दो वर्षीय पुत्र को छोड़ फांसी के फंदे पर झूल अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सास बहु की कहासुनी और विवाद प्रथम दृष्टया घटना की वजह बताई जा रही है।

निशा देवी (28) पत्नी राजू गोड़ निवासी श्रीपतिपुर (धतूरीटोला) की अपनी सास से कहासुनी हो गई। कहासुनी से नाराज होकर शनिवार की देर शाम निशा ने पंखे के हुक में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति राजू गोड़ व सास मुनी देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

बता दे कि 10 वर्ष पूर्व लक्ष्मण छपरा गांव निवासी शिव वचन गोड़ की पुत्री निशा की शादी श्रीपतिपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव गोड़ उर्फ बूढ़ा गोड़ के पुत्र राजू गोड़ के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। राजू बाहर किसी निजी फॉर्म में नौकरी करता है। होली के अवसर पर घर छुट्टी आया था। उसका एक दो वर्षीय पुत्र भी है, जिसका नाम आयुष है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मवेशियों का गोबर नहीं उठाने पर सास मुनी देवी ने बहु निशा को डांट पिलाई थी। इसके बाद सास बहू में कहासुनी होने लगी। कुछ घंटे बाद निशा को छोड़ पूरा परिवार खेत में काम करने चला गया। निशा अपने 2 वर्षीय पुत्र आयुष को आंगन में बैठाकर स्वयं कमरा बंद कर पंखे के हुक से फांसी लगाकर जान दे दी। देर शाम घर के लोग खेत से लौटे तो दो वर्षीय आयुष आंगन में रोते-रोते सो गया था। निशा को लोग ढूंढने लगे तो वह नहीं मिली। उसका कमरा खोले जाने पर वह भीतर से बंद पाया गया। खिड़की से लोगों ने झांक कर देखा तो निशा पंखे के हुक से लटकी हुई थी। घर के लोग आस पड़ोस के लोगों के साथ दरवाजा तोड़कर निशा को पंखे के हुक से नीचे उतारा, किंतु उसकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी उस्मान व थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर में मौजूद पति और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि इस प्रकरण में अभी तक मृतका के मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।