
-भारतीय डाक विभाग
-1600 से ज्यादा महिलाओं ने किया लगभग आठ करोड़ रूपये का निवेश

शशिकांत ओझा
बलिया : आज़ादी के अमृत काल में महिलाओं के लिए आरम्भ ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ को महिलाओं ने हाथों-हाथ लिया है। एक अप्रैल से आरंभ इस योजना में पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में लगभग साढ़े तीन माह में 7,372 महिलाओं ने 42.88 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश कर रिकॉर्ड बनाया है। इसमें पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में बलिया मण्डल में सर्वाधिक 1,614 महिलाओं ने निवेश किया है। गाजीपुर मण्डल 1,589 महिलाओं के निवेश के साथ दूसरे स्थान पर है।

वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में महिला सम्मान बचत पत्र वितरित करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र में ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ में 7,372 महिलाओं ने 42.88 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया है। पोस्टमास्टर जनरल ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उत्साह व लगन के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ नारी सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दो साल की अवधि की यह योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। बलिया मण्डल के डाक अधीक्षक हेमन्त कुमार ने बताया कि इसमें न्यूनतम रुपये 1,000/- व अधिकतम रुपये 2 लाख का निवेश किया जा सकता है। यह खाता एकल होगा तथा 3-3 माह के अंतराल पर कई खाते खोले जा सकते हैं परन्तु सभी खातों में जमाराशि मिलाकर रुपये 2 लाख से अधिक नहीं होगी। खाते में जमा रकम पर 7.5 % की दर से चक्रवृद्धि ब्याज देय है जो प्रत्येक तिमाही पर खाते में जमा कर दिया जाएगा। खाताधारक 1 वर्ष के पश्चात जमा राशि का अधिकतम 40% तक भुगतान प्राप्त कर सकती हैं तथा 6 माह बाद आवश्यकता होने पर समय से पूर्व भी भुगतान प्राप्त किया जा सकता है जिस पर 5.5 % की दर से ब्याज दिया जाएगा।

डाकघर से लिया महिला सम्मान बचत पत्र
बलिया मण्डल – 1,614
गाजीपुर मण्डल – 1,589
वाराणसी (पश्चिम) मण्डल – 1,452
वाराणसी (पूर्व) मण्डल – 1,362
जौनपुर मंडल- 1,355