Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

खेत में मजदूरी कर रहे मजदूर के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार, मौत

-दुखद घटना

-ग्रामीणों ने घटना के लिए बिजली विभाग को ही माना कसूरवार

-आरोप कि विभाग ने समय रहते नहीं बदला था जर्जर तार

बलिया : खेत में मजदूरी कर रहे मजदूर के उपर  बिजली का तार गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना नरही थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने घटना के लिए बिजली विभाग को ही कसूरवार माना है। लोगों का आरोप है कि कई बार मांग करने के बाद भी समय से विभाग ने तार नहीं बदला।

जानकारी के मुताबिक नरही थाना क्षेत्र के कोठियां – सेन्दुरिया गांव निवासी रामचन्द्र राजभर (50) पुत्र जगन्नाथ राजभर गांव के बाहर एक किसान के खेत में मेड़ बना रहा था। रविवार को खेत के ऊपर से गुजर रहा जर्जर हाईटेंशन तार अचानक टूट कर रामचंद्र के ऊपर गिर गया। घटना में रामचंद्र झुलस गया और घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की सूचना गांव में पहुंची ग्रामीणों का हूजूम खेत में उमड़ पड़ा। सूचना पर पहुंची नरहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी मान्ती देवी, बेटे दीपक और बेटी रिंकू का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से ग्रामीणों में दु:ख व्याप्त है, ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार जर्जर तारों को बदलने की शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा तारों को नहीं बदला जा रहा है, जिसके चलते आज एक गरीब की असामयिक मौत हो गयी । ग्रामीणों ने मजदूर की मौत के लिये बिजली विभाग और उसके  अधिकारियों को ही जिम्मेदार ठहराया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking