शशिकांत ओझा
बलिया : बक्सर (बिहार) से मजदूरी कर साइकिल से अपने घर आ रहे मजदूर की भरौली गोलम्बर (बलिया) के पास एनएच 31 सड़क पर ट्रक के कुचलने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ट्रक का पीछा कर बक्सर में पकड़ लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

रितेश यादव (26) पुत्र राजू घोष जो मूलतः बंगाल का रहने वाला है भरौली में अपनी रिस्तेदारी में रहते हुए अपना आजिविका चलाता था। रितेश यादव प्रतिदिन बक्सर में जाकर मजदूरी करता था। बक्सर से प्रतिदिन की भांति वह रात में बक्सर से अपने घर भरौली साइकिल से आ रहा था कि भरौली गोलम्बर के पास गोविन्दपुर की तरफ से बक्सर की ओर जा रही ट्रक ने साइकिल सवार रितेश को आमने-सामने की टक्कर में कुचल दिया।
ट्रक से कुचलने के बाद ट्रक चालक बक्सर की तरफ भाग गया। भागती ट्रक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।