-मकर अमावस्या का स्नान
-जिले के उजियार घाट, महावीर घाट, शिवरामपुर घाट पर उमड़ा सैलाब
शशिकांत ओझा
बलिया : मौनी अमावस्या का पर्व शनिवार को पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। इस दौरान गंगा स्नान के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा घाटों पर भक्तजन स्नान, दान व पूजन करने में जुटे रहे। नगर के महावीर घाट, शिवरामपुर घाट, संगम तट सहित अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई और कुशलता की कामना की।
ठंड के बीच हजारों की तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे। मौनी अमावस्या पर लोगों ने स्नान करने के साथ ही विधि विधान से गंगा मइया का पूजन-अर्चन भी किया और जरूरतमंदों को दान दिया। इस दौरान शहर के प्रमुख जगहों पर पुलिस की तैनाती रही। पावनी मां गंगा के घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं ने स्नान दान करने के साथ ही गंगा की आरती भी उतारी। मौनी अमावस्या स्नान की वजह से नगर में काफी भीड़ रही।
गंगा स्नान के बाद नगर के बालेश्वर मंदिर व भृगु मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही। शास्त्र के अनुसार इस दिन गंगा स्नान व दान करना पुण्यदायी होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन इन उपायों को करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। गंगा स्नान के बाद भगवान विष्णु और शिव की आराधना का भी विधान है। परंपरानुसार लोगों ने मंदिरों मे दर्शन पूजन किया और प्रभु से आरोग्य की कामना की।