-आस्था का स्नान
-जनपद के अलग अलग गंगा घाटों पर स्नान के लिए उमड़े लोग
शशिकांत ओझा
बलिया : आस्था के महापर्व मकर संक्रांति पर भृगु क्षेत्र में भक्तों ने कड़ाके की ठंड को.भी अंगूठा दिखाते हुए पछाड़ दिया। जनपद के.सभी गंगा घाटों पर स्नान के लिए भक्तों की भारी तादाद एकत्र हुई। सभी ने ठंड को नकारते हुए आस्था की डुबकी लगाई।
रामगढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक मकरसंक्राति के पावन पर्व पर सर्द हवाओं व कड़ाके की ठंडी के वावजूद स्थानीय व दूर दराज के महिला पुरुष स्नार्थीयो की हुकुम छपरा गंगा घाट पर भारी भीड़ रही । लोगों की सुरक्षा में सुबह ही सीओ बैरिया व एसओ हल्दी सुनील कुमार सिंह घण्टों घाटों पर चक्रमण करते नजर आए । तो वही रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज मिथलेश कुमार तिवारी के पूरे दलबल के साथ ही 5 महिला पुलिस भी सुबह से शाम 4 बजे तक लोगों की सुरक्षा में गंगा घाट पर जमे रहे । स्नार्थी लोग सुबह के 4 बजे भोर से ही दोपहर के 2 बजे तक लोग स्थानीय सभी घाटों पर खूब स्नान , ध्यान , पूजा अर्चना, दान पुण्य करते नजर आए । आस्था के इस मकर संक्रांति पर्व पर लोगों ने खूब चियुरा , दही , तिल , तिलवा ,खाया और खूब दान पूण्य भी किया ।
नरहीं प्रतिनिधि के मुताबिक मकर संक्रांति पर रविवार को इलाके के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही लोगों ने गंगा में डुबकी लगाने के बाद दान पुण्य किया। रविवार को सबसे ज्यादा गंगा स्नान की भीड़ उजियार गंगा घाट पर रही जहां सुबह से दोपहर तक गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी रहा। वहीं गंगा नदी उस पार बक्सर में खड़ा गंगा विलास क्रूज को लोग इस पार से ही निहारते रहे। घाट पर मौजूद ब्राह्मणों ने श्रद्धालुओं को मंत्रोच्चार से चंदन तिलक लगाकर आशिर्वाद देते रहे। वहीं बड़का खेत पलिया खास, शाहपुर बभनौली,सोहांव, गोविन्दपुर, भरौली, कोटवानारायणपुर के नागा घाट पर गंगा स्नान करने की भारी भीड़ रही। लोगों ने गुड़ तिलवा एवं दही चूड़ा का भी आनंद लिया। ऐहतियात के तौर पर नरहीं पुलिस भी गंगा घाटों पर मौजूद रहीं।