
-हृदय विदारक घटना
-मिलनसार स्वभाव के कारण निधन की जानकारी पर शोकाकुल दिखा पूरा जनपद
-मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद नीरज शेखर सहित दर्जनों पहुंचे घर, जताया शोक

शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी छात्र महासभा के प्रदेश सचिव और टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष कुमार दुबे मनन का शनिवार को विद्युत स्पर्शाघात से निधन हो गया। मनन दुबे के निधन से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।



मूल रुप से गाजीपुर जिले के निवासी मनीष दुबे मनन परिवार सहित बलिया गड़वार रोड पर निधरिया में रहते थे। शनिवार को विद्युत स्पर्साघात से अपने घर ही वह अचेत हो गए। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधन का समाचार सुनकर हर कोई अवाक रह गया। पूर्व मंत्री नारद राय, सुशील पांडेय कान्हजी, संजय उपाध्याय आदि तुरंत अस्पताल पहुंचे।

जैसे ही खबर जनपद भर में प्रशारित हुई शोक का आलम हो गया। पूरे दिन उनके आवास पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा रहा। सांसद नीरज शेखर, मंत्री दयाशंकर सिंह, सनातन पांडेय, मिठाई लाल भारती, अकमल नईम खां मुन्ना, लक्ष्मण गुप्ता, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव आदि ने उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई।
