
-जंग-ए-आजादी
-एक स्वर से सभी ने कहा क्रांति की अलख जगाने वाले अप्रितम योद्धा अमर शहीद मंगल पाण्डेय

शशिकांत ओझा
बलिया : 1857 क्रांति के अप्रिम योद्धा अमर शहीद मंगल पांडेय को बागी बलिया ने उनकी 194वीं जयंती पर नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। मंगल पांडेय स्मारक समिति कदम चौराहा के तत्वावधान में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मंगल पाण्डेय अमर रहे नारे भी लगाए गए।

समिति के अध्यक्ष एवं सपा के प्रदेश सचिव शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि अखंड भारत का सुनहरा सपना सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है कि हम पहले भारतीय राजनीति की शुचिता की तलाश कर मंगल पांडेय के सपनों को साकार करें। इस दौरान विधायक एवं सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, साथी राम जी गुप्ता, अनिल राय, रजनीश यादव, जैनेन्द्र पाण्डेय, रामनाथ पटेल, कामेश्वर सिंह, सियाराम यादव, संजय उपाध्याय, कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी, रामेश्वर पासवान, रविन्द्र यादव, पंकज मिश्रा जलालूदीन जेडी, श्रीभगवान यादव, मनोज प्रजापति, मुनिलाल, रवि श्रीवास्तव सहित जनपद के सेवानिवृत्त सैनिकों ने भी माल्यार्पण किया।