अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कच्ची शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूटे थानाध्यक्ष मनियर

-पुलिस की कामयाबी
-लगभग 80 हजार लीटर लहन, अवैध कच्ची शराब नष्ट
-मौके पर नहीं मिले शराब बनाने वाले पर शराब माफियाओं में बड़ा खौफ

शशिकांत ओझा

बलिया : शराब और बलिया का नाता चोली दामन जैसा ही हो गया है। जब से बिहार शराब मुक्त राज्य घोषित हुआ तब से बलिया में अवैध शराब के तो अनगिनत कारखाने स्थापित हो गए। शराब तस्करी और अवैध कच्ची शराब निर्माण में बहुतेरे शामिल हो गए। बिहार से सटा होने के कारण यह अवैध कारोबार दिन रात फलने फूलने लगा। वर्तमान में अवैध शराब माफियाओं पर मनियर पुलिस कहर बनकर टूटे पड़ी है। थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक लगातार शराब माफियाओं पर करारा प्रहार कर रहे हैं।


पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन मे अवैध शराब की बिक्री निष्कर्षण व अन्य मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में मनियर पुलिस ने को एक बड़ी सफलता मंगलवार को भी प्राप्त हुई। पुलिस ने शराब माफियाओं की कमर तोड़ते हुए अवैध कच्ची शराब बनाने के एक बड़े कारखाने को नष्ट करते हुए 80 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब और लहन नष्ट किया। थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक ने अपनी टीम संग घाघरा नदी के उस पार बिहार बार्डर पर छापा मार अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण लहन, नौसादर, फिटकिरी आदि सामाग्री नष्ट किया। लगभग 80 हजार लीटर लहन तथा 8 अवैध भट्टी नष्ट किया। मौके पर कोई भी शराब बनाने वाला व्यक्ति मौजूद तो नहीं मिला पर क्षेत्र के शराब माफियाओं में बड़ा खौफ है।