शशिकांत ओझा
बलिया : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बड़े ही शान से लहराया। निदेशक डा. अरुण प्रकाश तिवारी ने बड़े ही मनोयोग से ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण करने के साथ ही डायरेक्टर डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी, संरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी व प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्रा ने न सिर्फ स्वतंत्रता के वृहद अर्थ तथा मूल्यों को बताया, बल्कि स्वतंत्रता को किस प्रकार कायम रखना होगा, इस पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान राष्ट्रगान के बाद स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। नृत्य गायन से बच्चों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का मन मोह लिया। डायरेक्टर डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने कहा कि हम आज आजाद हैं तो केवल अपने अमर शहीदों के बलिदान के कारण। ऐसे में हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कहा कि हर भारतीय का दायित्व है कि वह आजादी के मर्म को समझें और देश को प्रगति व विकास के रास्ते पर लेकर चलने का काम करें।भारत की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की पूरी दुनिया में साख है। कार्यक्रम को संपन्न कराने में शशिकांत सर, गीता सिंह, चंचल मैडम, प्रवीण सर, जया पाण्डेय, रंजीत, कौशल सिंह, पिन्टू, अविनाश, दीक्षा सिंह, पूजा इत्यादि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।