Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मन:स्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में बड़े ही भव्य अंदाज में मना मातृदिवस

-विद्यालय की सराहनीय प्रस्तुति

-स्कूली बच्चों के अपने अपने अंदाज में जताया मां के प्रति प्यार

शशिकांत ओझा

बलिया : जनपद में बेहतरीन और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों में शुमार मन:स्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में मातृदिवस का आयोजन बहुत ही भव्य अंदाज में हुआ। विद्यालय की इस सराहनीय प्रस्तुति में स्कूली बच्चों ने अपने अपने अंदाज में अपनी मां के प्रति अपने प्रेम को जताया।

कार्यक्रम में किसी ने मां के लिए गुलदस्ता बनाया तो किसी ने मां की ममता को शब्दों में पिरोया। कोई मां की दी सीख को साझा करता दिखा तो किसी ने मम्मी को भगवान की बनाई सबसे सुंदर चीज बताया। ऐसा ही कुछ नजारा मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती के आंगन में देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, फिर बच्चों ने सरस्वती वंदना के बाद विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों ने मनमोहक नृत्य-संगीत से माताओं को मुग्ध कर दिया। बच्चों का कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता को सभी ने सराहा। बच्चों ने खुद से बनाए कार्ड अपनी मम्मियों को दिए। वहीं, माताओं का रैंप वॉक, वॉटर मेलन खाओ कॉम्पटीशन, म्यूजिकल चेयर, बैलून ब्रस्टिंग व गोलगप्पे खाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर माताओं को ऐक्टिव मदर व प्रोगेसिव मदर इत्यादि विभिन्न उपाधियों से नवाजा गया। प्रबंधक अरुण प्रकाश तिवारी ने कहा कि मदर्स डे हर इंसान के लिए एक विशेष दिन है, क्योंकि यह हमें हमारी एकमात्र दुनिया (मां) को उसके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहने का मौका देता है, जो उसने पूरी जिंदगी दी है।

मां  पहली गुरु होती हैं, जिन्होंने हमें चलना, बोलना और प्यार करना सिखाया। वे हमारे लिए त्याग की मूर्ति हैं, जो हमारी खुशी में ही खुश होती हैं। प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्रा ने यह दिन माताओं को सम्मान और उनका आभार व्यक्त करने का विशेष अवसर होता है। मां शब्द जितना छोटा है, उसका महत्व उतना ही ज्यादा है।इस मौके पर शिक्षिकाओं में जया पांडे, प्रीति कुमारी, अंजलि पांडे, प्रियंजना, त्रिलोचन, अविनाश पांडेय, गीता सिंह, आशा, दीक्षा, अनुराधा, काजल, पूजा दुबे, राहुल साहनी,श्रुति इत्यादि थे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking