-शिष्टाचार मुलाकात
-नगर पंचायत के विकास के लिए चेयरमैन ने मांगा सहयोग, मंत्री ने दिया आश्वासन

शशिकांत ओझा
बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने शनिवार को प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा से लखनऊ स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान चेयरमैन ने नगर पंचायत चितबड़ागांव के स्वर्णिम विकास के लिए नगर विकास मंत्री से सहयोग मांगा। मंत्री एके शर्मा ने भी चेयरमैन को सकारात्मक आश्वासन दिया।


नगर पंचायत चेयरमैन ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की पूरी जानकारी मंत्री को दी और आने वाले दिनों में प्रस्तावित परियोजनाओं पर चर्चा की। चेयरमैन ने नगर की जर्जर सड़कों के नवीनीकरण, जल निकासी की पुरानी समस्या के स्थायी समाधान और प्राचीन बरईया पोखरा के सौंदर्यीकरण के लिए धन मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है, जिसके समाधान के लिए समुचित बजट की आवश्यकता है। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने “बलिया समाचार” को दूरभाष पर बताया कि मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि नगर पंचायत के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि बरईया पोखरा जैसे ऐतिहासिक स्थल का विकास नगर की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती देगा।




