उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

अखाड़ा के कलाकारों में मारपीट, दो युवक जख्मी

बलिया। महावीरी झंडा जुलूस के दौरान विशुनीपुर चौराहे पर जगदीशपुर अखाड़ा के कलाकार आपस में भीड़ गए। हुई मारपीट में दो युवक घायल भी हुए।

अखाड़ा के कलाकार ही आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। जिसमें एक युवक लाठी से वार कर दिया। गस घटना में विशाल दुबे (25) निवासी रतसर तथा विजय सोनी (22)  निवासी मीना बाजार सदर कोतवाली घायल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उनका इलाज कर चिकित्सकों में छोड़ दिया।