-दिखाएंगे ताकत कर्मचारी
-राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर से शाम चार बजे निकलेगा जुलूस
शशिकांत ओझा
बलिया : पुरानी पेंशन समेत प्रमुख मांगों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे आन्दोलन के चौथे चरण में 21 मई को विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा। मशाल जुलूस के माध्यम से कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद करेंगे और ताकत का प्रदर्शन भी करेंगे। ‘मशाल जुलूस’ की सफलता के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी ताकत झोंक दी है।
कर्मचारी नेता वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि 21 मई की अपरान्ह 04 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया परिसर से विशाल मशाल जुलूस निकाला जायेगा। इसके लिए विभिन्न कार्यालयों कलेक्ट्रेट, मनोरंजन कर, पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय, कोषागार, प्रोवेशन कार्यालय, आबकारी, खाद्य रसद विभाग, चकबंदी आफिस, ड्रग एंड फूड कार्यालय आदि में संपर्क किया जा रहा है।
कहा कि अपने हक की लड़ाई में सभी कर्मचारी साथियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति एक नई मिशाल कायम करेगी। जनसम्पर्क के दौरान कौशल उपाध्याय, सुमंत सिंह, बृज विहारी सिंह, सुशील त्रिपाठी, विजय शंकर, रजनीश मिश्र, धर्मनाथ गोस्वामी, फखरे आलम, उपेंद्र सिंह, रवि पांडेय, रजनेश यादव इत्यादि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी नेता शामिल रहे।