Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

मस्जिदों में बैठक कर सौहार्द कायम रखने की अपील

रविशंकर पांडेय

बाँसडीह (बलिया) जुमे की नमाज को लेकर प्रयागराज, कानपुर ,सहित अन्य जिलों में जहां  उपद्रवियों ने उपद्रव किया। वहीं शासन स्तर से कार्रवाई भी जबरदस्त हो रही है। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी नेतृत्व के तहत  बांसडीह पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बांसडीह की नई  मस्जिद, शकलपुरा की जामा मस्जिद में पहुंचकर लोगों के साथ बैठक करते हुए सौहार्द कायम रखने की अपील किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस की हमेशा से अलग पहचान रही है। जरूर पड़ी तो बल प्रयोग, अन्यथा शांति कायम रखने के लिए हर सम्भव प्रयास होता है। जुमे की नमाज की पूर्व संध्या यानी गुरुवार को बांसडीह नगरपंचायत स्थित नई (बड़ी) मस्जिद में ऐसा ही देखने को मिला। मस्जिद में नमाज के दौरान कोई परेशानी न हो इसके प्रति पहले से ही मस्जिदों में बैठक कर बांसडीह कोतवाली  निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ने प्रेम, सद्भाव के साथ नमाज अदा करने का अपील किया। इंस्पेक्टर राजीव ने कहा कि इतिहास रहा है हम सभी एक रहे हैं एक रहेंगे, हमने प्रदेश में कई जगह नौकरी की लेकिन बांसडीह क्षेत्र की जनता का अनोखा अंदाज है। यहां का प्रेम देखकर नहीं लगता  कि यहां कभी भी आपसी विवाद हुआ है। जमीनी विवाद थाना में जरूर आते हैं लेकिन लोग इतना समझदार हैं कि अंततः आपसी समझौता से झगड़ा निपटाने की कोशिश रहती है जो सराहनीय है। इस्पेक्टर राजीव ने मस्जिद परिसर में बैठक के दौरान कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लगातार क्षेत्र भ्रमण और मस्जिदों में बैठक की जा रही है। ताकि हम सभी एक दूसरे का दुख दर्द आपस में बांट सकें। शुभकामनाएं हैं कि इसी तरह प्रेम सद्भाव के साथ भाई चारा बना रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking