उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

बलिया : नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

विदित हो की रामदुलारी (30) ने  मंगलवार की दोपहर अपने घर में ही फांसी लगा ली। घटना के बाद परिजनों ने शव को फंदे से निकालकर बाहर आंगन में लिटा दिया,और महिला के दाह संस्कार की व्यवस्था करने लगे। जब लड़की के पिता को यह बात पता चली तो उसने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।  रामदुलारी की शादी 2015 में सत्येंद्र कुमार राम से हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। जिनकी उम्र क्रमशः पांच साल और तीन साल है। उक्त महिला ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। पूरे प्रकरण में नरही पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। थाना प्रभारी पन्नेलाल का कहना है तहरीर मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।